Nov १५, २०२० ०९:५३ Asia/Kolkata
  • आर्मीनिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला और विद्रोह की कोशिश...आज़रबाइजान से समझौता कर लेने पर देश में है असंतोष

आर्मीनिया की सुरक्षा संस्थाओं ने एलान किया कि शनिवार की शाम प्रधानमंत्री निकोल पाशीनियान के ख़िलाफ़ बग़ावत की कोशिश की गई और उन पर जानलेवा हमला हुआ।

दूसरी ओर पूरे देश में आज़रबाइन के साथ किए गए शांति समझौते के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं।

सुरक्षा संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की हत्या और सरकार के ख़िलाफ़ बग़ावत की योजना में लिप्त पूर्व इंटेलीजेन्स प्रमुख आर्थर वैनीट्सियान, पूर्व राष्ट्रपति सर्ज सरगीसियान और रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष दाशनाक़ सोटियोन को गिरफ़तार कर लिया गया है।

आर्मीनिया में पिछले कई दिनों से हालात बेहद ख़राब हैं। प्रधानमंत्री पाशीनियान ने आज़रबाइजान के साथ जारी जंग को समाप्त करने के लिए शांति समझौता कर लिया और कहा कि विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमारे लिए शांति समझौता ही सबसे अच्छा विकल्प है।

प्रधानमंत्री के इस फ़ैसले से देश में असंतोष फ़ैल गया है और देश व्यापी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

गत सोमवार को नाराज़ प्रदर्शनकारी राजधानी येरवान में सरकार के मुख्यालय के भीतर घुस गए जबकि प्रदर्शनकारियों ने संसद सभापति अरारात मीरज़ोयान की पिटाई भी कर दी।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स