हाथ में मोबाइल, पुलिसकर्मी समझा पिस्तौल और फिर...
(last modified Fri, 25 Dec 2020 06:30:24 GMT )
Dec २५, २०२० १२:०० Asia/Kolkata
  • हाथ में मोबाइल, पुलिसकर्मी समझा पिस्तौल और फिर...

अमरीका में एक पुलिसकर्मी ने एक और अश्वेत व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी पुलिस ने अपनी नस्लभेदी हिंसा का क्रम जारी रखते हुए एक 47 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी।  

सोशल मीडिया पर जारी होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि अमरीकी पुलिसकर्मी ओहायो राज्य के कोलम्बस शहर में एक निहत्थे अश्वेत नागरिक पर सीधे गोली चला रहा है।  

रिपोर्ट में बताया गया है कि उक्त अश्वेत व्यक्ति के पास कोई हथियार नहीं था। पुलिस ने उसे रोका और कुछ ही सेकेन्ड बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।

रशा टूडे ने पुलिस की वर्दी पर लगे कैमरे से बनने वाली वीडियो को अपनी साइट पर जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि 44 वर्षीय अमरीकी पुलिसकर्मी एडम कोय और उसके एक साथी को फ़ोन आता है कि आवासीय क्षेत्र में एक व्यक्ति अजीबो ग़रीब हरकत कर रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों पुलिसकर्मी जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे तो उनका सामना 47 वर्षीय एंड्री हिल से हुआ जो गैरेज के बाहर खड़ा था।

एंड्री हिल के पास एक मोबाइल था और वह धीरे धीरे पुलिसकर्मियों के कहने पर उनकी ओर बढ़ने लगा लेकिन दूसरे ही पल कोय ने अपना रिवाल्वर निकाला और हिल पर फ़ायर कर दिया जिसके बाद वह ज़मीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। अमरीका में आए दिन अश्वेत नागरिकों पर हमले और पुलिसिया हिंसा की रिपोर्टें मिलती रहती हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स