अमरीकी संसद पर धावा बोलने वाले दंगाइयों के ख़तरनाक से ख़तरनाक इरादे से उठ रहा पर्दा, पुलिस को बमों और बंदूक़ों से भरा मिला पिकअप
(last modified Sat, 09 Jan 2021 13:19:38 GMT )
Jan ०९, २०२१ १८:४९ Asia/Kolkata
  • अमरीकी संसद पर धावा बोलने वाले दंगाइयों के ख़तरनाक से ख़तरनाक इरादे से उठ रहा पर्दा, पुलिस को बमों और बंदूक़ों से भरा मिला पिकअप

अमरीका के फ़ेड्रल प्रॉज़ेक्यूटर ने कहा है कि पुलिस को संसद की इमारत कैपिटल के क़रीब जहाँ बुधवार को दंगा हुआ था, बमों और बंदूक़ो से भरा एक पिकअप ट्रक मिला। इस दंगे की जाँच के दौरान नई नई बातें सामने आ रही हैं।

सीएनएन के मुताबिक़, अलाबामा के एक आदमी ने कथित रूप से बुधवार को कैपिटल इमारत से बस दो ब्लॉक दूर एक पिकअप ट्रक पार्क किया था जिसमें 1 राइफ़ल, 1 हैंडगन और 11 देसी बम रखे हुए थे। घंटों बाद अधिकारियों का इस ट्रक की ओर ध्यान गया।

एक दूसरा आदमी वॉशिंग्टन में राइफ़ल और सैकड़ों गोलियों के साथ नज़र आया जिसने अपने जान पहचान के लोगों से कहा था कि वह हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी को गोली मारना या गाड़ी से कुचलना चाहता था।

फ़ेड्रल प्रॉज़ेक्यूटर्ज़ ने इस हफ़्ते बहुत ज़्यादा बेचैन करने वाली बातों को सार्वजनिक किया है। न्यायवादी उन हथियारों का ब्योरा दे रहे थे जो ट्रम्प के समर्थक दंगाइयों के पास उस वक़्त थे जब उन्होंने कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोला था।

और भी कई लोगों पर बंदूक़ और गोला बारूद लेकर कैपिटल की इमारत के मैदान में इकट्ठा होने का इल्ज़ाम है और ज़्यादा इल्ज़ाम सामने आने की संभावना है क्योंकि बड़े पैमाने पर जाँच जारी है।

अलाबामा के फ़ॉकविल के निवासी लोनी लेरॉय कॉफ़मैन के ख़िलाफ़ फ़ेड्रल चार्जशीट में पिकअप ट्रक से बरामद हथियारों के बारे में और भी डिटेल मौजूद हैं।

बम स्कवाएड को हथियारों के यह भंडार और वॉशिंग्टन डीसी के आस पास दूसरे बम हाथ लगे, जब कैपिटल इमारत में घुसने के लिए ट्रम्प के समर्थक दंगाइयों और सुरक्षा बलों के बीच धक्का मुक्की जारी थी।

न्याय विभाग ने कैपिटल दंगे से जुड़े 13 मुल्ज़िमों के ख़िलाफ़ शुक्रवार को चार्जशीट का एलान किया। इन मुल्ज़िमों में पश्चिमी वर्जीनिया का एक सांसद और वह शख़्स भी है जो नैन्सी पेलोसी के दफ़्तर में घुस कर उनकी डेस्क पर पैर फैलाकर बैठा था।

कैपिटल हिल दंगे से पूरा वॉशिंग्टन डीसी दहल गया और मुल्ज़िमों पर लगने वाले इल्ज़ाम से पता चलता है कि भीड़ में कितने ख़तरनाक अतिवादी तत्व मौजूद थे। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स