बाइडन ने मुझे निराश कर दियाः ट्रूडो
(last modified Fri, 22 Jan 2021 04:14:55 GMT )
Jan २२, २०२१ ०९:४४ Asia/Kolkata
  • बाइडन ने मुझे निराश कर दियाः ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन के विस्तार पर रोक लगाने के आदेश पर किए गए हस्ताक्षर को लेकर अपनी नराज़गी जताई है।

समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक़, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन के विस्तार के विस्तार पर लगाई गई रोक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं बाइडन से निराश हो गया। कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गत नवंबर में इस बारे में स्पष्ट रूप से वार्ता की थी।

उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला ऐसी स्थिति में लिया जा रहा है कि जब कनाडा अमेरिका में ऊर्जा का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है और इस क्षेत्र में अमेरिका की मदद करता है। ट्रूडो ने कहा कि "मैं प्रदूषण को कम करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने, कोविड-19 से लड़ने, मध्यम वर्ग की नौकरियां पैदा करने और सभी के लिए एक स्थायी आर्थिक सुधार का समर्थन करके बेहतर निर्माण करने के लिए अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडन के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।"

उन्होंने कहा कि कीस्टोन एक्सएल परियोजना को 2015 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अस्वीकार कर दिया था, हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 2017 में इस फ़ैसले को उलट दिया और पाइपलाइन परियोजना के लिए अनुमति प्रदान कर दी थी, लेकिन अब एक बार फिर बाइडन ने उसपर रोक लगाकर हमे निराश कर दिया।

उल्लेखनीय है कि, जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन के विस्तार पर भी रोक लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। कीस्टोन एक तेल पाइपलाइन है, जो कच्चे तेल को कनाडा से अमेरिका तक ले जाने की परियोजना है। याद रखें कि जो बाइडन ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले ही दिन लगभग 17 ऐसे फ़ैसले लिए हैं जिसमें उन्होंने ट्रम्प द्वारा लिए गए कई निर्णयों को रद्द कर दिया है।

ग़ौरतलब है कि, जो बाइडन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात करेंगे। ट्रूडो ऐसे पहले विदेशी नेता होंगे, जिनसे बाइडन फोन पर बात करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि "मुझे उम्मीद है कि जो बाइडन जस्टिन ट्रूडो को फोन करेंगे। इस दौरान बाइडन कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन को लेकर लिए गए फ़ैसले और कनाडा के साथ अमेरिका के रिश्तों को मज़बूत बनाने जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।" (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स