बाइडेन की म्यांमार को धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i94518-बाइडेन_की_म्यांमार_को_धमकी
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार में सैन्य विद्रोह और इस देश की प्रधान मंत्री आंग सान सूची सहित वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ़्तारी पर, म्यांमार को पाबंदी लगाने की धमकी दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०२, २०२१ ०९:३२ Asia/Kolkata
  • बाइडेन की म्यांमार को धमकी

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार में सैन्य विद्रोह और इस देश की प्रधान मंत्री आंग सान सूची सहित वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ़्तारी पर, म्यांमार को पाबंदी लगाने की धमकी दी है।

इरना के मुताबिक़, बाइडेन ने एक बयान में कहा कि विश्व समुदाय म्यांमार की फ़ौज पर एकजुट होकर दबाव डाले ताकि वह फ़ौरन सत्ता का हस्तांतरण करे।

अमरीकी राष्ट्रपति ने इसी तरह म्यांमार में गिरफ़्तार हुए कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की रिहाई, संपर्क के क्षेत्र में रुकावटों को दूर करने और आम लोगों के ख़िलाफ़ हिंसा से बचने की मांग की।

बाइडेन ने कहा कि सूचि सहित सिविल अधिकारियों की गिरफ़्तारी और राष्ट्रीय एमरजेन्सी का एलान, प्रजातंत्र के हस्तांतरण और क़ानून के प्रभुत्व पर सीधा हमला है।

इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री ऐन्टनी ब्लिन्कन ने भी म्यांमार सरकार के अधिकारियों की तुरंत रिहाई की मांग की है।

ग़ौरतलब है कि म्यांमार में सेना ने सोमवार की सुबह संसदीय चुनाव में कथित धांधली पर एतेराज़ में, सूची की अध्यक्षता वाली सत्ताधारी पार्टी के ख़िलाफ़ विद्रोह किया और सूचि तथा म्यांमार के राष्ट्रपति सहति वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ़्तार करके सत्ता अपने हाथ में ले ली। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए