जो बाइडेन की नई विदेश नीति से पुराने विदेशमंत्री माइक पोम्पियो आहत
(last modified Fri, 05 Feb 2021 15:35:03 GMT )
Feb ०५, २०२१ २१:०५ Asia/Kolkata
  • जो बाइडेन की नई विदेश नीति से पुराने विदेशमंत्री माइक पोम्पियो आहत

माइक पोम्पियो ने जो बाइडन की नई विदेश नीति की कड़ी आलोचना करते हुए उसे समझ से बाहर बताया है।

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि जो बाइडेन की नई विदेश नीति उनकी समझ से बाहर है।  पोम्पियो का कहना था कि मैं नहीं समझता कि अमरीकी जनता, बराक ओबामा के आठ वर्षीय काल को फिर से सहन करेगी।  उनका कहना था कि हमने "अमरीका फर्स्ट" की नीति को आगे बढ़ाया।  पोम्पियो के अनुसार अमरीका की विदेश नीति का आधार ही "अमरीका फर्स्ट" होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हमने अमरीकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप को रोका।  उनका कहना था कि रूस को पीछे ठकेलने के लिए हमने जो कुछ किया उसपर मुझको गर्व है।

हालांकि अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री माइक पोम्पियो अपने मुहं मिया मिटठू बनने की कोशिश कर रहे हैं किंतु उनके सत्ताकाल में बहुत से जानकारों ने कहा था कि ट्रम्प की नीतियों ने अमरीका को विश्व में अलग-थलग कर दिया है।  राजनीतिक विशलेषक कहते हैं कि 4 साल के सत्ताकाल में ट्रम्प ने अमरीका के कई घटकों के विरुद्ध आर्थिक युद्ध छेड़ दिया और कई अन्तर्राष्ट्रीय संधियों से अमरीका को निकाल लिया।  शायद यही वजह है कि अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की विदेश नीति की ओर इशारा करते हुए उसे तर्कहीन बताया और लोगों से एक नए युग का वादा किया।   

टैग्स