मिस्र को अमरीका की धमकी, मेरा आदेश नहीं माना तो .........
रूस से युद्धक विमान ख़रीदने के बारे में अमरीका ने मिस्र को कड़ी चेतावनी दी है।
अमरीका ने विदेशमंत्री एंथनी ब्लिंकेन ने मिस्र के विदेशमंत्री सामेह शुक्री के साथ टेलिफोन वार्ता में मिस्र की ओर से रूस से युद्धक विमान ख़रीदे जाने के बारे में बात की। उनका कहना था कि इस बारे में मिस्र को बहुत सोच-समझकर क़दम उठाना चाहिए।
इससे पहले अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री पोम्पियो भी मिस्र को धमकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर मिस्र ने रूस से सुखोई-35 लड़ाकू विमान ख़रीदे तो उसे अमरीकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री मिस्र सहित अपने समस्त सहयोगी देशों से मांग कर चुके हैं कि अमरीका के साथ अपने संबंधों को सुरक्षित रखने के लिए वे रूस से हथियार न ख़रीदें। अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें अमरीकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्ञात रहे कि मिस्र, पिछले कुछ समय से रूस से Sukhoi Su-35 युद्धक विमान ख़रीदने की कोशिश कर रहा है किंतु जैसे ही इस मुद्दे पर बात आगे बढ़ती है क़ाहेरा को वाशिग्टन की गंभीर चेतावनी का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमरीका, तुर्की को भी धमकी दे चुका है कि अगर उसने रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदा तो वाशिग्टन से एफ-35 युद्धक विमानों की ख़रीदारी को रद्द कर दिया जाएगा। इसी वजह से तुर्की और अमरीका के बीच तनाव बना हुआ है।