अमेरिका में एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ़ जातीय भेदभाव से संबंधित अपराधों में 149 प्रतिशत की वृद्धि
(last modified Sun, 14 Mar 2021 13:55:54 GMT )
Mar १४, २०२१ १९:२५ Asia/Kolkata
  • अमेरिका में एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ़ जातीय भेदभाव से संबंधित अपराधों में 149 प्रतिशत की वृद्धि

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक अध्ययन केन्द्र की जांच परिणाम इस बात के सूचक हैं कि एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ़ नस्लीभेदभाव से संबंधित अपराधों में 149 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है।

सीजीटीएन की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया में अध्ययन केन्द्र की जांच रिपोर्ट के परिणाम इस बात के सूचक हैं कि अमेरिका के 16 बड़े शहरों में नस्लभेदी अपराधों से संबंधित कार्यवाहियों में 16 प्रतिशत की कमी हुई है।

इसी प्रकार अध्ययन केन्द्र की रिपोर्ट में आया है कि वर्ष 2020 में पूरे अमेरिका में एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ कोरोना और नस्लीय  भेदभाव से संबंधित 2800 से अधिक अपराध की घटनाओं को दर्ज किया गया है। इस रिपोर्ट में बल देकर कहा गया है कि बहुत सी घटनायें प्रकाश में ही नहीं आयी हैं।

इसी प्रकार कैलिफोर्निया के अध्ययन केन्द्र की रिपोर्ट में आया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषणों में अल्पसंख्यक गुटों के संबंध में जिन शब्दों का प्रयोग किया है उसका भी नस्लभेदी कार्यवाहियों की वृद्धि में प्रभाव रहा है।

एक अन्य जांच के परिणाम भी इस बात के सूचक हैं कि रिपब्लिकन पार्टी के उच्चाधिकारियों की ओर से कोरोना वायरस शब्द कहने के बजाये चीनी वायरस शब्द का जो प्रयोग किया गया है वह भी अमेरिकी लोगों के एशियाई मूल के लोगों को सही तरह से न पहचाने का कारण बना है। MM

टैग्स