अमरीकी दबाव में मलेशिया ने हमें धोखा दियाः उत्तरी कोरिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i96456-अमरीकी_दबाव_में_मलेशिया_ने_हमें_धोखा_दियाः_उत्तरी_कोरिया
उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय ने मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबन्धों को पूरी तरह से तोड़ने की घोषणा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १९, २०२१ २१:१८ Asia/Kolkata
  • अमरीकी दबाव में मलेशिया ने हमें धोखा दियाः  उत्तरी कोरिया

उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय ने मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबन्धों को पूरी तरह से तोड़ने की घोषणा की है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि अमरीका के दबाव में आकर मलेशिया के न्यायालय ने जो फैसला लिया है उसके विरोध में हम मलेशिया से अपने कूटनीतिक संबन्ध विच्छेद करते हैं।

इस घोषणा में कहा गया है कि इस मामले में पर्दे के पीछे अमरीका है जिसको इसका भुगतान करना पड़ेगा।  मलेशिया के एक न्यायालय की ओर से लिए गए फैसले में उत्तरी कोरिया के एक नागरिक को धनशोधन के आरोप में अमरीका प्रत्यर्पित किये जाने का आदेश दिया गया है।  उत्तरी कोरिया का मानना है कि यह फैसला अमरीकी दबाव में आकर लिया गया है।

याद रहे कि अमरीका के न्याय मंत्रालय ने सितंबर 2020 को एक बयान जारी करके उत्तरी कोरिया के दो नागरिकों और मलेशिया के एक नागरिक पर अमरीकी प्रतिबंधों का हनन करने, धनशोघन और बैंकों में धांधली करने का आरोप लगाया था।  उत्तरी कोरिया के जिन नागरिकों पर यह आरोप लगे हैं उनमें से एक, मान कूल म्युंग पिछले कई वर्षों से मलेशिया में जीवन गुज़ार रहे थे।  अमरीकी आरोपों के बाद उनको गिरफ़्तार कर लिया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए