म्यांमार की सेना ने अब लोशों पर खेली ख़ून की होली
https://parstoday.ir/hi/news/world-i96848-म्यांमार_की_सेना_ने_अब_लोशों_पर_खेली_ख़ून_की_होली
म्यांमार में सैन्य विद्रोह के ख़िलाफ़ जारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए इस देश के बागो शहर में एकत्रित हुए लोगों पर सेना ने फ़ायरिंग कर दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २९, २०२१ १४:३८ Asia/Kolkata
  • म्यांमार की सेना ने अब लोशों पर खेली ख़ून की होली

म्यांमार में सैन्य विद्रोह के ख़िलाफ़ जारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए इस देश के बागो शहर में एकत्रित हुए लोगों पर सेना ने फ़ायरिंग कर दी है।

समाचार एजेंसी रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि, रविवार को सेना की फायरिंग में मारे गए 114 लोगों के अंतिम संस्कार में लोग भाग लेने पहुंचे थे कि तभी म्यांमार की सेना ने उन पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी। ख़बर लिखे जाने तक अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों पर की गई गोलीबारी में मरने और घायल होने वालों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई थी। यह ऐसी स्थिति में है कि म्यांमार में तख़्तापलट के मुख्य ज़िम्मेदार जनरल मिन आंग हलिंग ने दावा किया था कि, सेना उन सभी लोगों की रक्षा करेगी जो सैन्य विद्रोह के ख़िलाफ़ और लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने म्यांमार की सेना द्वारा तख़्तापलट के बाद से लोकतंत्र की बहाली के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करने वालों की योजनाबद्ध तरीक़े से की जाने वाली हत्याओं और 1 फ़रवरी 2021 के बाद से इस देश में मानवाधिकारों के होने वाले उल्लंघनों को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की है। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार म्यांमार में सैन्य विद्रोह के आरंभ से अब तक 459 नागरिकों की मौत हो चुकी है। याद रहे कि 1 फ़रवरी के तख़्तापलट के बाद से म्यांमार की सेना ने पूरे देश की बागडोर अपने हाथों में ले ली है जिसके बाद से इस देश की स्थिति बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है। (RZ)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए