अमरीका में जॉर्ज फ़्लॉइड के बाद पुलिस की एक और बर्बरता, 13 साल के किशोर के सीने में गोली मारी
(last modified Fri, 02 Apr 2021 16:09:47 GMT )
Apr ०२, २०२१ २१:३९ Asia/Kolkata
  • अमरीका में जॉर्ज फ़्लॉइड के बाद पुलिस की एक और बर्बरता, 13 साल के किशोर के सीने में गोली मारी

अमरीकी राज्य इलिनॉय में पुलिस ने एक 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या की।

हिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, शिकागो पुलिस ने बयान में कहा है कि उसने रात 2 बजकर 35 मिनट पर दो नौजवानों को लिटिल विलेज में एक सड़क से गुज़रते हुए देखा, जिसमें एक के पास हथियार था, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा और पुलिस ने टकराव के दौरान उसे मार गिराया।

रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने सीधे 13 साल के किशोर एडम टोलेडो के सीने में गोली मारी, जबिक दूसरे को जिसकी उम्र 21 साल है, गिरफ़्तार कर लिया। यह घटना सोमवार की है।

हताहत हुए किशोर की माँ ने मीडिया को बताया कि उसका बेटा एक दिन पुलिस बनना चाहता था। माँ इन्साफ़ की गुहार लगा रही थी। अमरीकी पुलिस ने इस किशोर को ऐसी हालत में क़त्ल किया जब अश्वेत अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉइड क़त्ल केस में, सोमवार को मिनियापोलिस शहर की अदालत में पहली सुनवाई हुयी।

ग़ौरतलब है कि जॉर्ज फ़्लॉइड की हत्या पर पूरे अमरीका में विरोध प्रदर्शन फूट पड़ा था। 25 मई 2020 को मिनियापोलिस शहर में एक श्वेत पुलिस अफ़सर ने, जॉर्ज फ़्लाइड को गर्दन पर अपना घुटना दबाकर क़त्ल कर दिया था।

अमरीका में हथियार ख़रीदने पर किसी तरह की रोकटोक नहीं है, जिसकी वजह से कोई भी हथियार आसानी से ख़रीद सकता है। इस गन-कल्चर की वजह से अमरीका में आए दिन सड़कों पर फ़ायरिंग की घटना में बेगुनाह मारे जाते हैं। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स