आज फिर याद किए जा रहे हैं जॉर्ज फ्लॉयड, अमेरिका के कई शहरों में रैलियों का आयोजन
(last modified Mon, 24 May 2021 06:20:56 GMT )
May २४, २०२१ ११:५० Asia/Kolkata
  • आज फिर याद किए जा रहे हैं जॉर्ज फ्लॉयड, अमेरिका के कई शहरों में  रैलियों का आयोजन

अमेरिका के मिनियापोलिस राज्य में पूर्व पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन द्वारा की गई जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी पर उनकी याद में फ्लॉयड के परिवार वालों और मानवाअधिकार कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी पर कई मानवाधिकार कार्यकर्ता और उनके परिवार वाले उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा हुए। पिछले साल एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड को घुटने से दबा कर बड़ी बेरहमी से मार डाला था। पिछले साल 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे अमेरिकी में विरोध की लहर उठ गई। फ्लॉयड की मौत की पहली बरसी से दो दिन पहले रविवार 23 मई को मिनियापोलिस में एक रैली निकाली गई, जिसमें उनके परिवार समेत सैकड़ों की संख्या में सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मंगलवार, 25 मई को फ्लॉयड की मौत की पहली बरसी है। रविवार को फ्लॉयड का परिवार, कई मानवाधिकार कार्यकर्ता और पुलिस की बर्बरता के कई अन्य पीड़ितों के परिवार वाले मिनियापोलिस में कोर्टहाउस के बाहर जमा हुए और अमेरिका में बढ़ते नस्लवाद के ख़िलाफ़ नारे लगाए।

याद रहे कि, पिछले साल एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से तब तक दबाए रखा था जब तक उसकी मौत नहीं हो गई थी, फ्लॉयड गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन वह नहीं सुन रहा था, फ्लॉयड बार-बार कह रहा था, "प्लीज़, प्लीज़, प्लीज़, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं, प्लीज़" इस दौरान वह कराह भी रहा था, लेकिन क्रूर श्वेत पुलिस अधिकारी ने तब तक अपना घुटना नहीं हटाया, जब तक कि स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे स्ट्रेचर पर नहीं चढ़ा दिया। इस दौरान बहुत सारे लोग वहां जमा हो गए और कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ था और दुनियाभर में इसको लेकर प्रदर्शन हुए थे। वैसे अमेरिका में यह कोई पहले घटना नहीं थी कि जब किसी अश्वेत नागरिक को इस तरह बेरहमी के साथ मारा गया हो। अमेरिका में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स