463
वार्सा बैठक की विफलता के विषय पर चर्चा
हालिया कुछ दशकों विशेषकर शीत युद्ध के काल के बाद से अमरीका और यूरोप के बीच निकटता के बावजूद और जनवरी 2017 में अमरीका में डोनल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने से दो महाद्वीपों के बीच संबंधों में कई बार तनाव देखने को मिले और समय बीतने के साथ साथ यह मतभेद और तनाव गहराते ही जा रहे हैं।