फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में उतरीं शहीद क़ासिम सुलैमानी की बेटी, ज़ैनब सुलैमानी
https://parstoday.ir/hi/radio/iran-i98858-फ़िलिस्तीनियों_के_समर्थन_में_उतरीं_शहीद_क़ासिम_सुलैमानी_की_बेटी_ज़ैनब_सुलैमानी
आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर और महान ईरानी योद्धा शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की बेटी ने अपने संदेश में फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध को सराहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १६, २०२१ २०:२७ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में उतरीं शहीद क़ासिम सुलैमानी की बेटी, ज़ैनब सुलैमानी

आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर और महान ईरानी योद्धा शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की बेटी ने अपने संदेश में फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध को सराहा है।

उन्होंने कहा कि सलाम हो उन फ़िलिस्तीनी कमांडरों पर जो अपनी जान हथेली पर रखकर संघर्ष कर रहे हैं।  ज़ैनब सुलैमानी ने कहा है कि हम फ़िलिस्तीनियों, मस्जिदुल अक़सा और ग़ज़्ज़ा की पट्टी पर किये जा रहे अपराधों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।  उनका कहना है कि हम फ़िलिस्तीनी जियालों के इरादों का सम्मान करते हुए उनके साथ हैं।

क़ासिम सुलैमानी की बेटी ने कहा कि फ़िलिस्तीनी झुकने वाले नहीं हैं और उन्होंने ज़ायोनियों की झूठी हैबत को ख़त्म कर दिया है।  उन्होंने कहा कि शहीद सुलैमानी की विचारधारा का समर्थन करने वाले हम सारे ही लोग फ़िलिस्तीनियों के साथ हैं और उस समय तक आपके साथ रहेंगे जबतक अवैध ज़ायोनी शासन का विनाश नहीं हो जाता।

दूसरी ओर अलक़ुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू हमज़ा ने कहा है कि हालिया युद्ध में पहली बार क़ासिम नामक नए और आधुनिक तरह के मिसाईल दाग़े गए हैं। फ़िलिस्तीनियों ने क़ासिम नाम की एक आधुनिक मिसाईल बनाई है जिसे पहली बार शनिवार की रात ज़ायोनी दुश्मन के ठिकानों पर फ़ायर किया गया।  फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों द्वारा इस आधुनिक और उन्नत मिसाइल के इस्तेमाल की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।