Dec १३, २०२३ १८:४४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनियों की जवाबी कार्यवाही जारी

इस्राईल के हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन में शामिल विभिन्न समूहों ने अधिकृत फ़िलिस्तीन के दक्षिण में ज़ायोनी आबादी वाले क्षेत्र सेदीरोत को निशाना बनाया।

फ़िलिस्तीनी समूहों की जवाबी कार्रवाई के परिणामस्वरूप ज़ायोनी आबादी के विभिन्न क्षेत्रों में ख़तरे के सायरन बजने लगे। ग़ज़्ज़ा के आवासीय इलाकों पर क्रूर ज़ायोनी हमलों के जवाब में सेदीरोत के ज़ायोनी आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया गया।

ज़ायोनी युद्धक विमानों ने गाजा के दक्षिण में रफ़ह के आवासीय क्षेत्रों पर भी बमबारी की जिसमें बच्चों सहित कई फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हो गए।

इसी मध्य फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन की सैन्य शाखा सराया अल-कुद्स ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध का उद्देश्य प्रतिरोध आंदोलन से लड़ना नहीं बल्कि फिलिस्तीनियों का नरसंहार करना है।

फ़िलिस्तीन में जेहादे इस्लामी आंदोलन की सैन्य शाखा सराया अल-क़ुद्स के प्रवक्ता अबू हमज़ा ने ग़ज्ज़ा में ज़ायोनी कैदियों के बारे में कहा है कि अगर ग़ज़्ज़ा में युद्ध और हमले बंद हो जाते हैं तो इन कैदियों को बातचीत के आधार पर रिहा किया जाना चाहिए।

जेहादे इस्लामी के प्रवक्ता ने ज़ायोनी सैन्य वाहनों को हुए नुकसानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि युद्ध का परिणाम वैसे भी फ़िलिस्तीनियों की जीत होगी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स