May २७, २०२० २०:२७
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी और 276 सांसदों की मौजूदगी में बुधवार को ईरान की 11वीं संसद, मजलिसे शूराए इस्लामी का आरंभ हुआ। संसद का उद्घाटन इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के संदेश से हुआ। इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने अपने संदेश में संसद के सर्वपरि होने के कारण इसके सभी सदस्यों, अधिकारियों के सक्रिय, संगठित, निष्ठा और ईमानदार होने के साथ-साथ देश की स्थिति से पूरी तरह अवगत और परिचित होने को आवश्यक बताया है।