Jul १७, २०२१ १३:५५ Asia/Kolkata
  • बैतुल मुक़द्दस के फ़िलिस्तीनियों तैयार रहोः हमास

हमास ने बैतुल मुक़द्दस के फ़िलिस्तीनियों से मांग की है कि मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा के लिए वे पूरी तरह से तैयार रहें।

ज़ायोनी कालोनी वासियों की ओर से मस्जिदुल अक़सा पर हमले की घोषणा के बाद फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन ने बैतुल मुक़द्दस में रहने वाले फ़िलिस्तीनी युवाओं का आह्वान किया है कि वे हर हमले का मुक़ाबला करने के लिए तैयार रहें।

क़ुद्स प्रेस वेबसाइट के अनुसार हमास ने एक बयान जारी करके सारे फ़िलिस्तीनियों से मांग की है कि वे अबसे लेकर अगले सोमवार तक तैयार रहें और "अरफ़े" के दिन मस्जिदुल अक़सा की ओर कूच करें।

इस बयान में फ़िलिस्तीनी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया है कि तुम पूरी तरह हर प्रकार से तैयार रहो ताकि अवैध ज़ायोनियों को यह बात समझ में आ जाए कि हम मस्जिदुल अक़सा की ढाल हैं।

हमास ने अपने बयान में ज़ायोनियों से कहा है कि वे प्रतिरोध के धैर्य की परीक्षा न लें तो बेहतर है।  याद रहे कि अतिवादी ज़ायोनी गुटों ने 18 जूलाई को मस्जिदुल अक़सा पर हमला करने का आह्वान किया है।  "इस्राईल में संप्रभुता आन्दोलन" नामक ज़ायोनी संगठन ने ज़ायोनी कालोनी वासियों से पुराने बैतुल मुक़द्दस में बड़ी रैली निकालें। 

याद रहे कि इस्राईल की पुलिस ने सन 2003 में बैतुल मुक़द्दस के वक़्फ़ की ओर से दी जाने वाली चेतावनियों के बावजूद मस्जिदुल अक़सा पर धावा बोलने की अनुमति दे दी थी। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स