Apr १५, २०२४ ११:५२ Asia/Kolkata
  • ग़ज़ा के बच्चों के चेहरों पर सजीं मुस्कुराहटें, अर्से बाद सुकून की नींद सोए/ पार्स टुडे की कुछ चुनिंदा तस्वीरें
    ग़ज़ा के बच्चों के चेहरों पर सजीं मुस्कुराहटें, अर्से बाद सुकून की नींद सोए/ पार्स टुडे की कुछ चुनिंदा तस्वीरें

पार्स टुडे- सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्मों पर फ़िलिस्तीनियों का कहना है कि बच्चों की क़ातिल ज़ायोनी सरकार के दुस्साहसों का ईरान ने 13 अप्रैल को मुंहतोड़ जवाब दिया तो इसका एक नतीजा यह भी निकला कि फ़िलिस्तीनी बच्चों ने शांति के वातावरण में रात गुज़ारी और उनके चेहरे खिले हुए थे। दरअस्ल ईरान के हमले के बाद ज़ायोनी रेजीम फ़िलिस्तीनियों पर अपना ज़ुल्म और हमले स्थगित करने पर मजबूर हो गई।

पार्स टुडे ने इस संदर्भ में यहां कुछ तस्वीरें इकट्ठा की हैं। इनमें कुछ पुरानी तो कुछ नई तस्वीरें हैं

फ़िलिस्तीनी बच्ची अपने भाइयों के साथ मुस्कुरा रही है

 

कुछ फ़िलिस्तीनी बच्चियां खेल कूद में व्यस्त हैं और ख़ुश हैं
ग़ज़ा की गलियों में दो बच्चों की मासूम हंसी
फ़िलिस्तीनी बच्चे की ख़ुशी और सच्ची हंसी
फ़िलिस्तीनी बच्चियों को नया हौसला मिल गया
उत्तरी ग़ज़ा के बैत हानून में हंसते और ख़ुशी मनाते बच्चे
यह दोनों बच्चियां मुद्दतों बाद हंसी हैं, इनके पिता और छोटे भाई को अपराधी इस्राईल ने क़त्ल कर दिया
इस्राईल के ज़रिए ध्वस्त कर दिए गए घरों के पास से गुज़रते फ़िलिस्तीनी बच्चे भी ख़ुश हैं
रज़ान शताब फ़िलिस्तीनी यतीम बच्ची है जो इस्राईल के हमले में घायल हो गई है, उस घर पर हमले में जहां परिवार ने शरण ली थी बच्ची के मां बाप मारे गए
ग़ज़ा के बच्चे आसपास के मायूस कर देने वाले हालात को नज़रअंदाज़ करते हुए ख़ुश हैं
ग़ज़ा का एक बाप ज़ायोनी रेजीम की बमबारी में अपने बेटे को गवां बैठा

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

टैग्स