मोदी को किसानों से माफ़ी मांगनी चाहिएः गहलोत
https://parstoday.ir/hi/news/india-i103280
करनाल में किसानों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही पर भारत के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ३१, २०२१ २२:१९ Asia/Kolkata
  • मोदी को किसानों से माफ़ी मांगनी चाहिएः गहलोत

करनाल में किसानों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही पर भारत के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

भारत के राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के करनाल में किसानों के साथ हिंसा की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को निरस्त करके किसानों से माफी मांगे।

पीटीआई के अनुसार गहलोत ने ट्वीट किया कि हरियाणा के करनाल में जिस तरह किसानों के साथ हिंसा की गई वह निंदनीय है।  उन्होंने कहा कि ऐसी क्रूर कार्रवाइयों से देशभर में किसानों को भड़काने का माहौल बनाया जा रहा है।

गहलोत के अनुसार करनाल हिंसा के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री अलग-अलग तरह से बयान दे रहे हैं जिनका कोई अर्थ ही नहीं निकल रहा है।  गहलोत लिखते हैं कि हरियाणा सरकार के अधिकारी किसानों पर हिंसात्मक कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं जिसपर पूरे देश में प्रतिक्रियाएं हो रही हैं लेकिन ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गहलोत के अनुसार मोदी सरकार किसानों के धैर्य का इम्तिहान न लेकर तुरंत कृषि कानूनों को निरस्त करते हुए किसानों से माफी मांगे।उल्लेखनीय है कि भारत में विभिन्न स्थानों पर इस देश के किसान, केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनके इस आन्दोलन को 9 महीनों से अधिक का समय हो चुका है।