भारत-पाकिस्तान दो दो हाथ करने के लिए तैयार, लेकिन मैच से पहले मैथ्यू हेडेन ने ऐसा किया धमाका, जिसने विराट और शर्मा को लगा दिया किनारे!
(last modified Sun, 24 Oct 2021 05:44:38 GMT )
Oct २४, २०२१ ११:१४ Asia/Kolkata
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन, विराट कोहली और रोहित शर्मा
    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन, विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मैच आज खेला जाएगा। जैसे-जैसे भारत-पाक मैच का समय नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे दोनों देशों के लोगों की दिल की धड़कनें तेज़ होती जा रही हैं। भारतीय फैन्स चाह रहे हैं कि भारत की टीम एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दे तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के फैन्स को उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान कुछ नया करेगा

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के मैच को लेकर जहां भारत और पाकिस्तान के लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं वहीं दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैन्स, जानकार और स्वयं खिलड़ी भी बड़ी बेसब्री से इस रोमांचक मुक़ाबले का इंतेज़ार रहे हैं और साथ ही साथ अपनी राय भी दे रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन ने कहा है कि 24 अक्तूबर रविवार शाम को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुक़ाबले के दौरान कप्तानों की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण होगा कि कौन सा कप्तान दबाव को कितने बेहतर अंदाज़ से नियंत्रित करता है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान कप्तान बाबर आज़म

पाकिस्तान की टीम के साथ बल्लेबाज़ी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हेडेन ने कहा कि इस बड़े मुक़ाबले में ग़लती की गुंजाइश काफ़ी कम होगी इसलिए मैच के नतीजे में नेतृत्व क्षमता की भूमिका अहम होगी।  हेडेन ने महेंद्र सिंह धोनी और इयॉन मोर्गन का उदाहरण दिया जिन्होंने सफलता के साथ अपनी अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइज़ी की अगुआई की जबकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक़ नहीं था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था जितना उनके पिछले आंकड़े बताते हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने खिलाड़ियों की अगुआई की और स्वयं को ढाला उसने यूएई के हालात में उनकी टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।' उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आगामी मैचों में नेतृत्व क्षमता महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यूएई के हालात में ग़लती की गुंजाइश काफ़ी कम होगी और वहां हालात आसान नहीं होंगे। 'हेडेन ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को नेतृत्वकर्ता और शीर्ष बल्लेबाज़ के रूप में इस मैच में भूमिका निभानी होगी।

भारतीय क्रिकेटर लोकेश लोकेश राहुल और ऋषभ पंत

मैथ्यू हेडेन ने कहा, ‘कप्तान और बल्लेबाज़ के रूप में बाबर आज़म पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि उसे निशाना बनाया जाएगा और सभी उस पर हावी होने का प्रयास करेंगे। बाबर को बल्लेबाज़ और कप्तान की अपनी भूमिका निभानी होगी।' पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट पर क़रीबी नज़र रखने वाले हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा ख़तरा लोकेश राहुल और ऋषभ पंत होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने लोकेश राहुल को प्रगति करते हुए देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा ख़तरा होगा। मैंने उस लड़के से प्रगति करते हुए देखा है, मैंने उसका संघर्ष और छोटे प्रारूप में उसका दबदबा देखा है।' हेडेन ने कहा, ‘मैंने ऋषभ पंत को भी देखा है, वह कैसे गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त करता है क्योंकि उसे मौक़ा मिला है और वह चीज़ों को उसी तरह देखता है।' (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स