फ़ार्स की खाड़ी में तीन ईरानी द्वीपों के तट पर वा᳴लीबा᳴ल प्रतियोगिता में तुंबे कूचक टीम विजेता
(last modified Fri, 01 Nov 2024 09:00:52 GMT )
Nov ०१, २०२४ १४:३० Asia/Kolkata
  • फ़ार्स की खाड़ी में तीन ईरानी द्वीपों के तट पर वा᳴लीबा᳴ल प्रतियोगिता में तुंबे कूचक टीम विजेता

पार्सटुडे- ईरान के बूमूसा द्वीप में वा᳴लीबा᳴ल की प्रतियोगिता का पहला मुक़ाबला आयोजित हुआ।

फ़ार्स की खाड़ी में ईरान के तीन द्वीपों के तट पर वा᳴लीबा᳴ल मुक़ाबले की पहली प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें तुंबे कुचक की टीम जीत गयी।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार फ़ार्स की खाड़ी में ईरान के तीन द्वीपों के तट पर वा᳴लीबा᳴ल का मुक़ाबला आयोजित हुआ। इस मुक़ाबले में बूमूसा, तुंबे बुज़ुर्ग, तुंबे कुचक और फ़ार्स की खाड़ी नामक चार टीमों ने भाग लिया। यह मुक़ाबला बूमूसा द्वीप में आयोजित हुआ।

 

फ़ाइनल मुक़ाबला तुंबे बुज़ुर्ग और तुंबे कुचक के बीच हुआ और इस मुक़ाबले को तुंबे कुचक की टीम ने जीत लिया।

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के खेलमंत्री अहमद दुनियामाली और हुर्मुज़गान प्रांत के गवर्नर महदी दोस्ती और ईरान के वा᳴लीबा᳴ल

फ़ेडरेशन के प्रमुख मीलाद तक़वी इस मुक़ाबले के दर्शकों में शामिल थे।

 

इसी प्रकार एक मुक़ाबला फ़ार्स की खाड़ी और बूमूसा नामक टीमों के बीच हुआ जिसमें फ़ार्स की खाड़ी टीम ने अपनी प्रतिस्पर्धी टीम को हरा दिया।

 

ईरान के तटीय क्षेत्रों के कोच रहमान रऊफ़ी और माज़ियार हूशमंद भी इन मुक़ाबलों के दौरान मौजूद थे ताकि "मिल्ली पूशान" नामक ईरान की वा᳴लीबा᳴ल टीम को जारी महीने की 5 से 10 नवंबर तक फ़िलिप्पीन की मेज़बानी में आयोजित होने वाले मुक़ाबले में भाग लेने के लिए तैयार कर सकें।  

 

उल्लेखनीय है कि फ़ार्स की खाड़ी में ईरान के तीन द्वीपों में मुक़ाबला प्रतिवर्ष आयोजित होगा और इन मुक़ाबलों में तीनों द्वीपों के अलावा दूसरी टीमें भी भाग लेंगी। MM

 

कीवर्ड्सः तीन ईरानी द्वीप, फ़ार्स की खाड़ी, ईरान के तीन द्वीपों का कप, तुंबे बुज़ुर्ग, तुंबे कुचक, बूमूसा, ईरान के तीनों द्वीपों के तटीय इलाक़े में वा᳴लीबा᳴ल प्रतियोगिता

 

टैग्स