इस्राईल के दबाव में "एक्स" ने इस्लामी क्रांति के नेता के एकाउंट को बंद कर दिया था और यूज़र्स के एतराज़ जताने के बाद दोबारा बहाल कर दिया
पार्सटुडे- ईरान की इस्लामी क्रांति के नेता के हिब्रू भाषा में एकाउंट को एक्स ने बंद कर दिया था परंतु 24घंटों के बाद दोबारा बहाल कर दिया।
इस्लामी क्रांति के नेता इमाम ख़ामेनेई की रचनाओं को सुरक्षित और उसे प्रकाशित करने के कार्यालय के सदस्य मेहदी फ़ज़ाएली ने कहा कि हिब्रू भाषा में इस्लामी क्रांति के नेता का "एक्स" पर जो एकाउंट था वह बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम के नाम से काम करना आरंभ किया था कि दूसरे दिन ही उसे बंद कर दिया गया।
इस क़दम के बाद एक्स के यज़ूर्स ने इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद इसे दोबारा बहाल कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आठ फ़रवरी 2024 को भी अमेरिकी कंपनी मेटा ने आज़ादिये बयान के ख़िलाफ़ इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर ईरान की इस्लामी क्रांति के नेता इमाम ख़ामेनेई के पेज को बंद कर दिया था।
सोशल साइटों पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता की साइटों व पेजों को ऐसी हालत में बंद किया जा रहा है जब हालिया वर्षों में पश्चिम में व्यक्ति, अधिकारी यहां तक कि यूज़र्स हर बहाने से मुसलमानों की पवित्र किताब क़ुरआन और पैग़म्बरे इस्लाम का अपमान करते हैं और उनका समर्थन किया जाता है। MM
कीवर्ड्सः एक्स पर एकाउंट बंद, ट्वीटर पर इस्लामी क्रांति के नेता का एकाउंट, एक्स पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का एकाउंट