गोरखपुर पहुंचे मोदी, पूर्वांचल को दिया बड़ा तोहफ़ा, समाजवादी पार्टी से दिखे घबराए, किए कटाक्ष...
(last modified Tue, 07 Dec 2021 09:57:45 GMT )
Dec ०७, २०२१ १५:२७ Asia/Kolkata
  • गोरखपुर पहुंचे मोदी, पूर्वांचल को दिया बड़ा तोहफ़ा, समाजवादी पार्टी से दिखे घबराए, किए कटाक्ष...

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी एक जनसभा में समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं, इन्हें सिर्फ़ लाल बत्ती के लिए सत्ता चाहिए।

उन्होंने गोरखपुर में एम्स अस्पताल और खाद कारखाने सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बताया जाता है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल को 10 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाएं दीं।

उनका कहना था कि आज पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ़ लाल बत्ती से मतलब रहा है, इन्हें माफ़ियाओं को छूट देने के लिए, ज़मीन कब्ज़ाने के लिए और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार चाहिए।

उनका कहना था कि यूपी का गन्ना किसान नहीं भूल सकता है कि इससे पहले की सरकारों ने कैसे भुगतान के लिए रुला दिया था। पहले की सरकारों में हमने वह दिन भी देखे हैं, जब अनाज होते हुए भी ग़रीबों को नहीं मिलता था।

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों को भी करारा जवाब दे रहा है, जिन्हें टाइमिंग पर सवाल उठाने का बहुत शौक़ है।

उनका कहना था कि ऐसे प्रोजेक्ट्स के पीछे बरसों की मेहनत और दिन रात का परिश्रम होता है। ये लोग नहीं समझेंगे कि कोरोना काल में भी डबल इंजन की सरकार विकास में जुटी रही और काम रुकने नहीं दिया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स