Dec २१, २०२१ १५:२८ Asia/Kolkata
  • सेन्ट्रल एशिया के देशों ओर भारत बढ़ा रहा है क़दम, क़िरक़िज़िस्तान के राष्ट्रपति करेंगे भारत का दौरा

भारत और क़िरक़िज़िस्तान के विदेशमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार पर बल दिया है।

भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाली "भारत और सेन्ट्रल एशिया के विदेशमंत्रियों की बैठक अवसर पर भारत के विदेशमंत्री एस जय शंकर और क़िरक़िज़िस्तान के विदेशमंत्री रोसलान क़ज़्ज़ाक़ बाएफ़ ने मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने भारत और क़िरक़िज़िस्तान में कुछ व्यापारिक बैठकों और क़िरक़िज़िस्तान के राष्ट्रपति सादीर जब्बारोफ़ की भारत यात्रा के विषय पर चर्चा की।

इस मुलाक़ात में दोनों पक्षों ने व्यापारिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और मानवीय भागीदारी सहित भारत और क़िरक़िज़िस्तान के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के विषय पर भी चर्चा की।

भारत और क़िरक़िज़िस्तान के विदेशमंत्रियों ने जनवरी 2020 में क़िरक़िज़िस्तान के राष्ट्रपति की भारत यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की।

इस मुलाक़ात में भारतीय पक्ष ने सेन्ट्रल एशियाई देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को विस्तृत करने तथा सहयोग के स्तर को बढ़ाने में अपनी रुचि व्यक्त की है। (AK)

 

मारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स