भारत और पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में आया भूकंप, जान-माल की अभी कोई ख़बर नहीं
नोएडा, भारत नियंत्रित कश्मीर और दूसरे इलाकों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई।
आज सुबह 9:45 बजे आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहा। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नोएडा के कुछ लोगों ने ट्वीट किया कि कम से कम 20 सेकेंड तक जमीन हिलती रही। भारत की राजधानी दिल्ली में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करने की बात कही है। एक व्यक्ति ने बताया कि मुझे लगा कि मेरा सिर घूम रहा है। जब मैंने पंखे की तरफ देखा तो वह अचानक हिल रहा था। मैंने महसूस किया कि यह भूकंप है। नोएडा में लगभग 25-30 सेकंड के लिए जोरदार झटके महसूस किए गए।
आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि आज सुबह उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता से धरती कांपी। भूकंप तड़के करीब 3.15 बजे आया और यह पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 58 किमी उत्तर पश्चिम में था।
उधर पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं।
पाकिस्तान में आने वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गयी है। इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। MM