300 साल पुराने शिवमंदिर पर चला बुलडोजर
भारत के राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में लगभग 300 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर पर भी बुलडोजर गरजा है।
17 अप्रैल को स्थानीय प्रशासन ने इस मंदिर को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया। इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने पुलिस थाने में शिकायत की है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर मंदिर ढाह दिया। यह शिवमंदिर था।
मंदिर के शिवलिंग को कटर से काटा गया। ब्रज भूमि कल्याण परिषद ने राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा और प्रशासन के खिलाफ तीन मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक, एसडीएम और नगरपालिका के सीआईओ के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
भाजपा ने कहा है कि यह गहलोत सरकार की औरंगजेब की मानसिकता है जबकि कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा के दावों को झूठा बताया है। खाचरियावास ने आरोप लगाया कि राजगढ़ शहरी निकाय बोर्ड के अध्यक्ष भाजपा सदस्य हैं और उन्होंने ही मंदिरों और घरों को गिराने का प्रस्ताव रखा। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए