तालेबान की भारत से मांग, हमारे छात्रों को वापस बुलाइए
(last modified Wed, 06 Jul 2022 13:44:34 GMT )
Jul ०६, २०२२ १९:१४ Asia/Kolkata
  • तालेबान की भारत से मांग, हमारे छात्रों को वापस बुलाइए

तालेबान ने भारत सरकार से मांग की है कि वह अफ़ग़ानिस्तान के छात्रों को वापस भारत बुलवाए।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार तालेबान के नेताओं ने भारत सरकार से यह अनुरोध किया है कि अफ़ग़ानिस्तान के वे छात्र जो भारत में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनको वह वापस बुलवाए।

तालेबान की ओर से यह मांग, अफ़ग़ानिस्तान के विदेशमंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी के साथ सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के छात्रों की भेंट के बाद की गई है।  इन छात्रों ने मुत्तक़ी से भारत वापस जाकर अपनी पढ़ाई फिर से आरंभ करने की मांग की थी।

याद रहे कि पिछले साल अगस्त में जब तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण कर लिया था उसके बाद विश्व के बहुत से देशों ने अफ़ग़ानिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबन्ध समाप्त कर लिए थे।  भारत भी उन देशों में शामिल था।  उस समय से बहुत से अफ़ग़ानी छात्रों की पढ़ाई अधर में पड़ी हुई है। 

इसके अतिरिक्त अफ़ग़ानिस्तान के कुछ छात्र जो कोरोना काल में स्वदेश चले गए थे वे भी वापस भारत जाकर अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि तालेबान की ओर से अपने कूटनयिकों की सुरक्षा की पुख़्ता गारेंटी मिलने के बाद भारत ने काबुल में स्थित अपने दूतावास के लिए कुछ कूटनयिकों को भेजा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स