कोहली ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत का दिया नहीं दिया बुझने
(last modified Sun, 23 Oct 2022 13:15:39 GMT )
Oct २३, २०२२ १८:४५ Asia/Kolkata
  • कोहली ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत का दिया नहीं दिया बुझने

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता के सबसे रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकट से हरा दिया है।

आख़िरी गेंद पर अश्विन ने 1 रन बनाकर भारत को 4 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी। भारत की जीत में कोहली का विराट धमाका देखने को मिला,  कोहली ने नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिला दी। विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की पारी खेली, दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया। हार्दिक ने 37 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, वहीं, विराट ने 53 गेंद पर 82 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। आखिरी 3 ओवर में भारत ने 48 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज़ को 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले खेलते 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने अर्दशतक जमाया और साथ ही इफ्तिख़ार अहमद ने तेज़ी से रन बनाकर भारत के गेंदबाज़ों को परेशान किया। मसूद ने 42 गेंद पर 52 रन की पारी खेली तो वहीं इफ्तिख़ार अहमद ने 34 गेंद पर 51 रन बनाए, भारत की ओर से हार्दिक और अर्शदीप को 3-3 विकेट मिला। वहीं, भुवी और मोहम्मद शमी के खाते में 1-1 विकेट आए। शमी ने अपने 4 ओवर में केवल 25  रन ही दिए। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स