Mar २५, २०२३ १६:१८ Asia/Kolkata
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

लोकभावन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास दिख रहा है। उनका कहना था कि प्रदेश को देश और दुनिया में नई पहचान मिली है, आज प्रदेश केंद्र की सभी फ्लैगशिप योजनाओं में अग्रणी है, बिजली, पानी, सड़क, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सरकारी नौकरी, स्वरोजगार समेत तमाम क्षेत्रों में आज प्रदेश आएगी बढ़ा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित हुए कहा कि हमारी सरकार को आज दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन मे उत्तर प्रदेश ने देश दुनिया मे नई पहचान बनाई है, मैं प्रधानमंत्री जी का का आभार प्रकट करता हूं, सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार जिनका सहयोग पिछले 6 वर्षों में हमेशा सहयोग मिला. साथ ही केंद्रीय संगठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले संगठन का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश क्या था? 6 वर्ष का बदलाव उत्तर प्रदेश की नई गाथा कहता है, पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है, ये भाजपा सरकार ने प्राप्त किया, पिछले 6 वर्ष में जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया, हमने 10 सेक्टर चिन्हित किये, धर्म, जाति और मज़हब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें पूरी टीम ने कार्य किया, इन 6 वर्ष में तीन वर्ष कोरोना संकट मे चले गये, जिस उत्तर प्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी, वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओ मे नंबर एक है, 6 वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ, इंफ्रास्ट्रक्चर मज़बूत हुआ, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी मे पारदर्शिता लाई गई, डबल इंजन की सरकार के प्रयास आप सबके सामने है, एक करोड़ लोगों को वृद्धवस्था पेंशन के रूप में 12 हज़ार रुपये सालाना मिल रहा है, बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी, आज मुख्यमंत्री विवाह योजना है, अब तक सवा दो लाख विवाह सम्पन्न हुए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है, युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं, एमएसएमई में उत्तर प्रदेश देश ही नहीं दुनिया मे धूम मचा रहा है, विश्वकर्मा श्रम योजना से कारीगरों को सम्मान मिल रहा है, स्मार्टफोन व टैबलेट से दो करोड़ युवा लाभान्वित हुए, हर जनपद के युवाओं को सरकारी नौकरी मे स्थान मिल रहा है, निवेश मे हर जनपद को स्थान मिला। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स