Jul २९, २०२३ १८:४७ Asia/Kolkata
  • आशूरा के मौक़े पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने फिर किया इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को याद

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशूरा के अवसर पर पैग़म्बरे इस्लाम (स) के प्राण प्रिय नवासे और मानवता के ध्वजवाहक हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के बलिदान को याद किया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, एक ओर दुनिया भर में जहां हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों की शहादत के मौक़े पर मजलिस, मातम और जुलूस निकाले जा रहे हैं वहीं विश्व भर की हस्तियां इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के बलिदान का आज याद कर रही हैं। इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आशूरा के मौक़े पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि "हम हज़रत इमाम हुसैन (अ) द्वारा किए गए बलिदान को याद करते हैं। न्याय और मानवीय गरिमा के आदर्शों के प्रति उनका साहस और प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।"

मोहर्रम के मौक़े पर इंदौर के बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी (फ़ाइल फोटो)

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है कि जब मोदी ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को याद किया हो। इससे पहले भी वह मोहर्रम की दस तारीख़ को इसी तरह के ट्वीट कर चुके हैं। जबकि कई साल पहले वह मोहर्रम के मौक़े पर इंदौर के बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के बलिदान और उनके संदेश को याद करते हुए कहा था कि इमाम हुसैन (अ) की परंपरा को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। मोदी ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत को याद करते हुए कहा था कि इमाम हुसैन (अ) अमन और ईमान के लिए शहीद हो गए। उन्होंने अहंकार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद की और उनका बलिदान आज की दुनिया के लिए अहम है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स