Jun २६, २०२४ १५:०४ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूतः ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिका का नया प्रतिबंध आर्थिक जंग है

पार्सटुडे- संयुक्त राष्ट्रसंघ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के स्थाई राजदूत ने तेहरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी वित्तमंत्रालय के नये प्रतिबंध को आर्थिक जंग का नाम दिया है।

अमेरिकी वित्तमंत्रालय ने गुप्तरूप से कई बैंक शाखाओं को बनाने और उनका संबंध ईरान की सिपाहे पासदारान फ़ोर्स आईआरजीसी और ईरान की सशस्त्र सेनाओं से होने का दावा करके 50 व्यक्तियों व संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई राजदूत सईद ईरवानी ने ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिका के नये प्रतिबंध को अत्याचारपूर्ण बताते हुए कहा कि वे हमला करते हैं और हम भी उसका उचित बचाव करते हैं।

 

राष्ट्रसंघ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत ने कहा कि जो चीज़ इस जंग के भविष्य को स्पष्ट व तय करेगी वह इरादा व संकल्प है न कि प्रतिबंध लगाने की ताक़त।

 

परमाणु समझौते के क्रियान्वित किये जाने के आरंभिक दिनों में ही अमेरिकी सरकार ने इस समझौते का उल्लंघन आरंभ कर दिया और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 8 मई 2018 को एक पक्षीय रूप से इस अंतरराष्ट्रीय समझौते से निकल गये और ईरान के ख़लाफ़ ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को दोबारा बहाल कर दिया।

 

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी दावा किया था कि वह ईरान के मुक़ाबले में डेमोक्रेसी रवइया अपनायेंगे और परमाणु समझौते में दोबारा वापस लौट आयेंगे परंतु अब तक वह न केवल परमाणु समझौते में वापस नहीं आये हैं बल्कि बैलेस्टिक मीसाइल, ड्रोन, परमाणु और मानवाधिकार जैसे विषयों को बहाना बनाकर ईरान के ख़िलाफ़ विफ़ल व नाकाम नीतियों को जारी रखे हुए हैं। MM

 

कीवर्ड्सः राष्ट्रसंघ में ईरानी प्रतिनिधित्व, अमेरिकी वित्तमंत्रालय, राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थायी राजदूत व प्रतिनिधि सईद ईरवानी, परमाणु समझौता, अमेरिका द्वारा उल्लंघन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स