Jun २८, २०२४ १९:३७ Asia/Kolkata
  • नई बस्तियों के साथ इस्राईल का साम्राज्यवादी विस्तार जारी/ क्या कोई दूसरा 7 अक्टूबर होगा?
    नई बस्तियों के साथ इस्राईल का साम्राज्यवादी विस्तार जारी/ क्या कोई दूसरा 7 अक्टूबर होगा?

पार्सटुडे- अवैध अधिकृत इस्राईल के कैबिनेट ने जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट के इलाक़ों में बस्तियों के विस्तार की योजना को मंज़ूरी दे दी है।

इस्राईल की सुरक्षा कैबिनेट ने फ़िलिस्तीनी प्रशासन के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बस्तियों के विस्तार के लिए इस शासन के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच (Bezalel Smotrich) की योजना को मंज़ूरी दे दी है।

इस मसौदे के मुताबिक, सबसे पहले, बिना अनुमति के बनाई गई पांच बस्तियों को वैध घोषित किया जाएगा।

इस्राईल की सुरक्षा कैबिनेट ने मक़बूज़ा क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अधिकारियों की आवाजाही पर सख़्ती से प्रतिबंध लगा दिए और उनके कुछ विशेषाधिकार और शक्तियां भी छीन ली हैं।

इस्राईल की सुरक्षा कैबिनेट ने जो नये नियम बनाए हैं उनके अनुसार  बैते लहम और दक्षिण पूर्वी मक़बूज़ा बैतुल मुक़द्दस के क्षेत्रों पर फ़िलिस्तीनी प्रशासन का अधिकार नहीं चलेगा और इन इलाक़ों में उनके पास कार्यकारी शक्तियां नहीं होंगी।

स्मोट्रिच ने कहा कि फिलिस्तीनी प्रशासन के ख़िलाफ प्रतिबंधों को सख़्त करना और बस्तियों के निर्माण को मज़बूत करना, फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले किसी भी देश के लिए एक स्पष्ट संदेश है।

इस्राईल के इस कट्टरपंथी अधिकारी का कहना है कि इस्राईल के बीचो बीच, एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश का निर्माण, एक अस्तित्वगत ख़तरा है और मैं ऐसी आपदा की इजाज़त कभी भी नहीं दूंगा।

मई महीने में, स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे ने आधिकारिक तौर पर फ़िलिस्तीनी देश को को मान्यता दे दी थी।

उसके बाद स्लोवेनिया, आर्मेनिया और जमैका भी इन देशों में शामिल हो गये। फ़िलिस्तीनी देश की मान्यता, ज़ायोनी शासन पर ग़ज़ा पट्टी के विरुद्ध युद्ध समाप्त करने के दबाव की परिधि में है।

पिछले 7 अक्टूबर को ग़ज़ा में तूफ़ान अल-अक़्सा ऑप्रेशन की शुरुआत के बाद से, वेस्ट बैंक में ज़ायोनी शासन ने बस्तियों के निर्माण को और अधिक तेज़ कर दिया है।

दूसरी ओर इस्राईल की सेना और सशस्त्र सेटेलर्ज़, मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन के इन क्षेत्रों के शहरों और गांवों में फिलिस्तीनियों और उनकी संपत्तियों पर लगातार हमले कर रहे हैं जिसकी वजह से अब तक बड़ी संख्या में फ़िलिस्तीनी शहीद, घायल और गिरफ़्तार हो चुके हैं।

कीवर्ड्स: इस्राईल, बस्तियों का निर्माण, वेस्ट बैंक, फ़िलिस्तीनी प्रशासन, प्रतिबंध, सख़्ती, कड़ाई (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स