Jun २९, २०२४ १८:१४ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों के मकानों को ध्वस्त करने की पीड़ादायक त्रासदी/ अपने मकानों को ध्वस्त करने के लिए फ़िलिस्तीनियों को मजबूर करना
    फ़िलिस्तीनियों के मकानों को ध्वस्त करने की पीड़ादायक त्रासदी/ अपने मकानों को ध्वस्त करने के लिए फ़िलिस्तीनियों को मजबूर करना

पार्सटुडे- इस्राईली अधिकारियों ने अवैध अधिकृत क़ुद्स में फ़िलिस्तीनी परिवारों को अपने- अपने मकानों को ध्वस्त करने के लिए बाध्य कर दिया है।

इस्राईली अधिकारियों ने फ़िलिस्तीनियों का आह्वान किया है कि वे अपने मकानों को ख़ुद ध्वस्त करें और अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके मकानों को इस्राईली ध्वस्त कर देंगे और फ़िलिस्तीनियों को भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार जिस क्षेत्र में मस्जिदुल अक़्सा स्थित है अब तब उस क्षेत्र में रहने वाले 200 फ़िलिस्तीनी परिवारों को अपने -अपने मकानों को ध्वस्त करने के लिए इस्राईली अधिकारियों की ओर से आदेश दिया जा चुका है।

 

इस्राईली अधिकारी अवैध अधिकृत क़ुद्स में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों के लिए भी समस्यायें उत्पन्न कर रहे हैं और वे फ़िलिस्तीनियों की समस्त मांगों को रद्द करते हैं और उनका बहाना है कि फ़िलिस्तीनियों के हज़ारों मकानों का निर्माण ग़ैर क़ानूनी ढंग से हुआ है इसलिए उन्हें ध्वस्त किया जाना चाहिये।

 

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने कहा है कि वर्ष 1967 से अब तक फ़िलिस्तीनियों से संबंधित 5 हज़ार मकानों को इस्राईली सुरक्षा बल केवल पूर्वी बैतुल मुक़द्दस में ध्वस्त कर चुके हैं। फ़िलिस्तीनी, इस्राईल के इस क़दम को ज़ायोनियों की ओर से रोब व भय और यहूदीकरण की नीति के एक भाग के रूप में देखते हैं।

 

क़ुद्स की नगरपालिका मकानों के ध्वस्त किये जाने का ख़र्च अधिकतर उन लोगों से लेती है जिनके मकानों को ध्वस्त किया जाता है।

 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 दिसंबर 2017 को क़ुद्स की मान्यता इस्राईल की राजधानी के रूप में दिया था जिसके बाद से अवैध अधिकृत क़ुद्स में फ़िलिस्तीनियों के मकानों को ध्वस्त करने के क्रम में तेज़ी आ गयी है। MM

 

कीवर्ड्सः इस्राईली उपनगरों का निर्माण, अवैध अधिकृत क़ुद्स, फ़िलिस्तीनियों के मकानों को ध्वस्त करना, अमेरिका और इस्राईल, डोनाल्ड ट्रंप

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स