Jul ०१, २०२४ १९:०५ Asia/Kolkata
  • इस्राईली अख़बार: हिज़्बुल्लाह से युद्ध का नतीजा बुरी तरह हार है
    इस्राईली अख़बार: हिज़्बुल्लाह से युद्ध का नतीजा बुरी तरह हार है

पार्सटुडे - तेल अवीव से प्रकाशित होने वाले एक अखबार ने लेबनान के ख़िलाफ़ जंग के विस्तार के बारे में चेतावनी दी और लिखा: हिजबुल्लाह के साथ बड़े पैमाने पर युद्ध का परिणाम, इस्राईल की बुरी तरह हार की शक्ल में सामने आएगा।

इस्राईल के ख़िलाफ ग़ज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं द्वारा तूफ़ान अल-अक़्सा ऑप्रेशन की शुरुआत के बाद से ही, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध ने भी मक़बूज़ा फिलिस्तीन के उत्तरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है जिसका मक़सद, इस्राईल को उत्तरी मोर्चे पर उलझा देना है।

लेबनान के हिज़्बुल्लाह द्वारा आधुनिक हथियारों, एंटी बक्तरबंद गाड़ियों और टैंक और सटीक हथियारों के इस्तेमाल से इस्राईल में आतंक व भय फैल गया है और मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन के उत्तरी क्षेत्रों की अधिकांश ज़ायोनी बस्तियों से इस्राईली भाग खड़े हुए।

पार्सटुडे के अनुसार, ज़ायोनी अखबार हारेत्ज़ ने "लेबनान के साथ युद्ध का नतीजा बुरी तरह हार है" शीर्षक से एक रिपोर्ट में लिखा है कि अगर इस्राईल, लेबनान में युद्ध का विस्तार चाहता है और इस इलाक़े में ज़मीनी कार्रवाई करता है तो उसे हार का गंभीर अनुभव करना होगा।

हारेत्ज़ ने इस्राईली शासन को लेबनान पर बड़े पैमाने पर हमले और उसके दक्षिणी क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा करने में अक्षम क़रार दिया और लिखा: इस्राईल लितानी नदी तक दक्षिणी लेबनान पर क़ब्ज़ा नहीं करना चाहता बल्कि केवल एक सीमित सैन्य अभियान चलाना चाहता है ताकि उत्तरी सीमा के निवासियों को यह विश्वास दिला सके कि उनके लौटने के लिए यह क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है।

इस ज़ायोनी मीडिया ने क्षेत्र में स्थिति की जटिलता के बारे में चेतावनी दी और लिखा: इस तरह के ऑप्रेशन को सीमित आधार पर भी करने से क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है और स्थिति नियंत्रण से निकल सकती है।

हारेत्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में कहा: इस्राईल की सैन्य कार्रवाई पर हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्रवाई, इस छोटे सैन्य युद्धाभ्यास को एक मुकम्मल युद्ध में बदल सकती है और हिज़्बुल्लाह द्वारा इस्राईल के रणनीतिक बुनियादी ढांचे और यहां तक ​​कि बिजली कटौती को भी निशाना बनाने की संभावना है।

इस दौरान, इस्राईली अख़बार येदियेत अहारनोत ने लिखा: लेबनानी प्रतिरोध के पास उच्च सैन्य क्षमताएं, बहुत खतरनाक उपकरण और प्रौद्योगिकियां हैं।

इस अख़बार ने लिखा: लेबनान की सीमाओं से सैकड़ों ड्रोनों के घुसने से पता चलता है कि सुरक्षा और सैन्य प्रणालियां इन ड्रोन्ज़ से निपटने में तनिक भी तैयार नहीं हैं।

येदीयेत अहारनोत ने लिखा: इस्राईली सेना इन ख़तरों का समाधान तलाश रही है।

इस्राईली मीडिया ने मक़बूज़ा  उत्तरी फ़िलिस्तीन में लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध के जवानों के भारी हमलों के प्रभावों को स्वीकार करते हुए एलान किया है कि हिज़्बुल्लाह का अभियान, इस क्षेत्र में लंबे व थका देने वाले युद्ध और ज़ायोनी बस्तियों को तबाह करने के युद्ध में बदल गया है।

ज़ायोनी शासन के सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने अकेले ही इस्राईल की सेना की आधी शक्ति को उत्तरी मोर्चे पर व्यस्त कर दिया है और दक्षिणी मोर्चे पर इस्राईली सेना की शक्तिशाली उपस्थिति में रुकावट पैदा कर दी।

 

कीवर्ड्ज़: इस्राईल की हार, हिज़्बुल्लाह की जीत, प्रतिरोध के मोर्चा की ताक़त, गज़ा और हिज़्बुल्लाह (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स