Jul ०२, २०२४ ०८:४५ Asia/Kolkata
  • ईरानी डॉक्यूमेंट्री \
    ईरानी डॉक्यूमेंट्री \"हुमा\" का कान्स में बजा डंका

ईरानी डॉक्यूमेंट्री निर्माता ने डॉक्यूमेंट्री "हुमा" से कान्स में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार जीत लिया।

पार्सटुडे- ईरानी महिला गेलारा अब्बासी ने फ़्रांस के कान्स अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री निर्देशक का पुरस्कार जीता।

चौथा विश्व फिल्म फ़ेस्टिवल कान्स, फ्रांस में आयोजित किया गया, जिसमें दुनिया के शीर्ष निर्देशक हाज़िर हुए।

पार्सटुडे के अनुसार, ईरानी निर्देशक गेलारा अब्बासी को कान्स में डॉक्यूमेंट्री "हुमा" के बारे में "चौथे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव" में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।

डॉक्यूमेंट्री हुमा, हुमा हमावंदी के जीवन की कहानी है। एक आत्मविश्वासी महिला जो नशा मुक्ति शिविर में काम करती है और उसके जीवन की समस्याएं और सीमाएं उसे समाज में रहने से नहीं रोकतीं।

हुमा डॉक्यूमेंट्री को पहले ही कोलंबिया से फ़िकफ़ुसा (FicFusa) का मानद डिप्लोमा और अमेरिका से 20वीं एकोलेड ग्लोबल फिल्म प्रतियोगिता (Accolade Global Film Competition) का विशेष पुरस्कार मिल चुका है जबकि इसे ऑस्ट्रेलिया में ए रॉयल चांस फिल्म फेस्टिवल (A Royal Chance Film Festival) और मेलबर्न डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया।

 कीवर्ड्ज़: ईरानी सिनेमा, ईरानी महिला कलाकार, ईरानी महिला निर्देशक, चौथा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, हुमा डॉक्यूमेंट्री। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स