Jul ०१, २०२४ १८:२० Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह दुनिया की श्रेष्ठ 5 मिसाइल शक्तियों में से एक, यूरोपीय संघ की लेबनानी प्रतिरोध की ओर वापसी/ हिज़्बुल्लाह से संबंधित चुनिन्दा ख़बरें

इस्राईली जनरलः हिज़्बुल्लाह दुनिया की 5 बेहतर मिसाइल शक्ति में से एक है

पार्सटुडे- आजकल लेबनान पर हमला करने पर आधारित नेतनयाहू के फ़ैसले के संबंध में ख़बरें प्रकाशित हुई हैं कि यह ख़बर हिज़्बुल्लाह से ज़ायोनियों के भय का कारण बनी है।

 

लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनियों को चेतावनी दी है, हिज़्बुल्लाह की ओर अरब संघ की वापसी, लेबनान के हिज़्बुल्लाह द्वारा ज़ायोनी सरकार के युद्ध उपकरणों व संसाधनों का ध्वस्त किया जाना गत 24 घंटों के दौरान की महत्वपूर्ण ख़बरें हैं।

 

लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनी सरकार को चेतावनी दी

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के उपमहासचिव शैख़ नईम क़ासिम ने बल देकर कहा है कि हिज़्बुल्लाह ग़ज़ा समर्थन के प्रति कटिबद्ध है। साथ ही उन्होंने ज़ायोनी सरकार को लेबनान के ख़िलाफ़ हर प्रकार की मूर्खता करने के प्रति चेतावनी दी और कहा है कि अगर ज़ायोनी युद्ध को विस्तृत करना चाहते हैं तो हिज़्बुल्लाह की ओर से उन्हें करारे और मुंहतोड़ जवाब का सामना होगा।

 

इस्राईली सेना के आरक्षित सैनिक जनरल रामे अमीनाख़ ने लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह की प्रक्षेपास्त्रिक ताक़त को स्वीकार करते हुए कहा है कि हिज़्बुल्लाह मिसाइलों की संख्या की दृष्टि से दुनिया की बेहतर पांच ताक़तों में से एक है।

 

ज़ायोनी समाचार पत्रः रफ़ह से निकलना, हिज़्बुल्लाह से जंग होने में बाधा है

ज़ायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहारोनोत ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में होने वाली समीक्षा इस बात की सूचक है कि ज़ायोनी सैनिकों का शीघ्र ही रफ़ह से निकल जाना लेबनान और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमा पर जंग होने में बाधा बनेगा।

 

लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनी सरकार के दो युद्ध उपकरणों को नष्ट कर दिया

अन्नशरा न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार हिज़्बुल्लाह ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तर में ज़ायोनी सेना के ख़िलाफ़ नई कार्यवाही की है। इसी प्रकार अन्नशरा ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह के संघर्षकर्ताओं ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तर में इस्राईली सेना के दो जंगी उपकरणों को तबाह कर दिया है।

 

ज़ायोनी समाचारपत्रः हिज़्बुल्लाह की सैनिक तकनीक बहुत ख़तरनाक है

ज़ायोनी समाचारपत्र यदीऊत अहारोनोत ने लिखा है कि लेबनानी प्रतिरोध की सैनिक क्षमता बहुत अधिक है और वह बहुत ख़तरनाक संसाधनों और तकनीक से लैस है। इसी प्रकार इस समाचारपत्र ने लिखा कि लेबनान की सीमा से सैकड़ों ड्रोन विमानों का दाखिल हो जाना इस बात का सूचक है कि इस्राईल की सुरक्षा और सैन्य तंत्रों के पास इन ड्रोनों से मुक़ाबले की क्षमता व तत्परता नहीं है।

 

यूरोपीय संघ हिज़्बुल्लाह की ओर लौट आया

रूसियल यौम के अनुसार अरब संघ के उपमहासचिव हेसाम ज़की ने बैरूत की यात्रा करने के बाद कहा है कि यह संघ अब हिज़्बुल्लाह को एक आतंकवादी संगठन नहीं मानता है और संघ के सदस्य देशों ने इस बात पर सहमति की है कि अब वे हिज़्बुल्लाह के संबंध में आतंकवादी शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे। इस विषय से अरब संघ और हिज़्बुल्लाह के मध्य संपर्क स्थापित करने की संभावना उपलब्ध होती है। MM

कीवर्ड्सः लेबनान का हिज़्बुल्लाह, ज़ायोनी सरकार, उपकरण, हमला, लेबनानी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स