Jun ३०, २०२४ १८:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान पर रासायनिक हमले में सद्दाम का साथ देने वाले देश आज इस्राईली अपराध का समर्थन कर रहे हैं: बाक़िरी
    ईरान पर रासायनिक हमले में सद्दाम का साथ देने वाले देश आज इस्राईली अपराध का समर्थन कर रहे हैं: बाक़िरी

पार्सटुडे- ईरान के सरदश्त शहर पर केमिकल बमबारी की बरसी के अवसर पर एक संदेश में, ईरान के कार्यवाहक विदेशमंत्री ने कहा कि समय बीतने के साथ ईरान के ख़िलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के ज़िम्मेदारों, सहयोगियों और प्रबंध कराने वालों के ख़िलाफ़ मुक़द्दमा दायर नहीं किया जाएगा।

28  जून 1987 को, इराक़ की बास पार्टी ने पश्चिमोत्तरी ईरान के पश्चिमी आज़रबाइजान प्रांत के सरदश्त शहर में चार भीड़भाड़ वाली जगहों पर रासायनिक बमों की बमबारी की और ज़हरीली गैसों की वहह से इस शहर के 119 लोग शहीद और 8 हज़ार से अधिक लोग घायल हो गये थे।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के कार्यवाहक विदेशमंत्री अली बाक़ेरी कनी ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अदालतों को अपराधियों को जवाबदेह ठहराने और रासायनिक पीड़ितों के आध्यात्मिक और भौतिक अधिकारों को पूरा करने में अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।

श्री बाक़िरी कनी ने कहा कि सरदश्त में रासायनिक बमबारी की बरसी को रासायनिक और जैविक हथियारों से संघर्ष के राष्ट्रीय दिवस के रूप में चुनने का मक़सद, इस हक़ीक़त को स्पष्ट करना है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इस समय रासायनिक हथियारों के व्यापक इस्तेमाल का सबसे बड़ा शिकार है और साथ ही इन हथियारों के प्रयोग का सबसे बड़ा विरोधी है।

ईरान के कार्यवाहक विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान पर हमले में इराक़ के बासी शासन द्वारा रासायनिक हथियारों का व्यापक इस्तेमाल, कुछ यूरोपीय सरकारों और कंपनियों, विशेष रूप से जर्मनी, नीदरलैंड और इंग्लैंड की सामग्री, वैज्ञानिक और तकनीकी जैसी प्रभावी सहायताओं पर निर्भर था जबकि बासी शासन को अमेरिका और इंग्लैंड का व्यापक राजनीतिक और सामरिक सहयोग हासिल था।

श्री बाक़िरी कनी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जिन देशों ने ईरान के ख़िलाफ रासायनिक हथियारों के उत्पादन और उपयोग के लिए इराक़ के बासी शासन के पूर्व तानाशाह सद्दाम का पूरा समर्थन किया था जिसमें सरदश्त शहर की उत्पीड़ित महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, वे आज ग़ज़ा में इस्राईली शासन के नरसंहार और युद्ध अपराधों में प्रत्यक्ष भागीदार हैं।

 

कीवर्ड्ज़: अली बाक़िरी कनी कौन हैं? ईरान का शहर सरदश्त, सद्दाम, सरदश्त पर केमिकल बमबारी, कौन से देश रासायनिक हथियार बनाते हैं?

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स