Jul ०१, २०२४ १५:२३ Asia/Kolkata
  • यमनी सेना की नई ड्रोनबोट, इस्राईली समर्थकों का समुद्र में शिकार करने वाला

पार्सटुडे- यमन की सशस्त्र सेना ने रविवार को "तूफ़ान अलमुदम्मिर" नाम की ड्रोनबोट का अनावरण किया।

यमन की सशस्त्र सेना ने अपने देश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की क्षमताओं व योग्यताओं पर भरोसा करते हुए ध्यान योग्य प्रगति की है और 20 दिनों के भीतर उसने तीन चीज़ों का अनावरण किया है। (1) "फ़िलिस्तीन" नाम का बैलेस्टिक मीसाइल (2) हातिम 2 नामक का बैलेस्टिक मीसाइल (3) तूफ़ान अलमुदम्मिर नामक ड्रोनबोट

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना की घोषणा के अनुसार तूफ़ान अलमुदम्मिर ड्रोनबोट का वज़न एक हज़ार से लेकर एक हज़ार 500 किलोग्राम तक है और रिमोट कंट्रोल के माध्यम से उसे संचालित व निर्देशित किया जाता है और यह बहुत विध्वंसकारी है। इस ड्रोनबोट की गति 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है और हर प्रकार के मौसम में वह कार्यवाही करने में पूर्ण सक्षम है।

 

उल्लेखनीय है कि 23 जून को TRANSWORLD NAVIGATOR नामक जहाज़ को तूफ़ान अलमुदम्मिर ड्रोनबोट से लक्ष्य बनाया गया था।

 

यमनी सेना ने पिछले महीनों में फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में इस्राईली जहाज़ों और उन जहाज़ों को लक्ष्य बनाया है जो लालसागर और बाबुल मंदब स्ट्रेट से गुज़र कर अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर जा रहे थे।

 

यमनी सेना ने कहा है कि वह उस वक़्त इस्राईली जहाज़ों या अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर जाने वाले जहाज़ों को लक्ष्य बनाती रहेगी जब तक इस्राईल ग़ज़ा पट्टी के ख़िलाफ़ अपने हमलों को बंद नहीं कर देता। mm

 

कीवर्ड्सः यमनी सेना की ताक़त, यमन और ग़ज़ा का प्रतिरोध, लालसागर और बाबुल मंदब स्ट्रेट, इस्राईली अपराधों से मुक़ाबला

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स