2024 के चुनाव से पहले नूंह जैसी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं घट सकती हैं- मलिक
सत्यपाल मलिक ने नूंह की हिंसा को सुनियोजित हिंसा बताया है।
जम्मू व कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यापाल मलिक का कहना है कि हरियाणा के नूंह में होने वाली हिंसा पूरी तरह से सुनियोजित थी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि नूंह में झड़पें पूरी तरह से सुनियोजित थी।
सत्यपाल मलिक के अनुसार 2024 के आम चुनाव से पहले इस प्रकार की हिंसा की और भी संभावना पाई जाती है। मलिक लिखते हैं कि अगर इन सत्ताधारी लोगों पर क़ाबू नहीं पाया गया तो पूरा ही देश मणिणुर की तरह जल जाएगा।
सत्यपाल मलिक का मानना है कि नूंह में आरंभ होने वाली हिंसा और देश में अलग-अलग होने वाली हिंसा अनायास नहीं हैं बल्कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सात या आठ स्थानों पर सुनियोजित ढंग से हमले किये गए। उनका कहना है कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और अभी पता नहीं है कि आगे क्या होगा?
याद रहे कि भारत के हरियाणा राज्य के नूंह में विश्व हिंदु परिषद की यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई। इस हिंसा में तोड़फोड़ और आगज़नी की गई। कई स्थानों पर जमकर पथराव हुआ। नूंह हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है। फिलहाल वहां के हालात शांत पर तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए