Sep ०७, २०२३ १९:११ Asia/Kolkata
  • मणिपुर में नहीं रुक रही है हिंसा, ताज़ा झड़प में 30 से अधिक घायल

मणिपुर के बिष्णुपुर ज़िले में बुधवार को कर्फ़्यू का उल्लंघन करके विरोध मार्च निकाल रहे हज़ारों पुरुषों और महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कई राउंड आंसूगैस के गोले दाग़े। पुलिस से झड़प में महिलाओं समेत 30 से ज़्यादा प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, महीनों से हिंसा की आग में जला रहे मणिपुर में झड़पों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 30 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि फोगाकचाओ इखाई में सुरक्षा बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे हज़ारों पुरुषों और महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसूगैस के गोले दाग़े गए। बुधवार को आदिवासी बहुल चुराचांदपुर ज़िले से कुछ किलोमीटर दूर विभिन्न ज़िलों के हज़ारों लोग बिष्णुपुर ज़िले के फौगाकचाओ इखाई में जुटे थे। उन्‍होंने कर्फ़्यू तोड़ते हुए भारी संख्या में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की तैनाती को धता बताते हुए 'विरोध मार्च' निकाला। इस दौरान उन्‍होंने सेना के बैरिकेड को भी हटाने की कोशिश की। बता दें कि यह विरोध मार्च मैतेई समुदाय की एक प्रमुख संस्था मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) और उसकी महिला शाखा ने सेना के बैरिकेड को हटाने के लिए निकाला था।

उल्लेखनीय है कि गंभीर क़ानून और व्यवस्था की समस्याओं की आशंका के कारण मणिपुर सरकार ने बुधवार को मैतेई बहुल पांच घाटी ज़िलों में कर्फ़्यू में ढील रद्द कर दी थी और सीओसीओएमआई द्वारा बुलाए गए विरोध मार्च के मद्देनज़र बड़े पैमाने पर सुरक्षा उपाय किए गए थे। अधिकारियों ने कहा कि घाटी के सभी पांच ज़िलों- बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में पूर्ण कर्फ़्यू लगा दिया गया है और मंगलवार शाम से एहतियात के तौर पर विभिन्न ज़िलों में सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है। याद रहे कि पिछले कई हफ़्तों से घाटी के सभी पांच ज़िलों में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ़्यू में ढील दी जा रही थी। राज्य सरकार ने भी मंगलवार रात को सीओसीओएमआई से विरोध मार्च वापस लेने की अपील की थी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स