पूजा पंडाल से केला उठाकर खाने के आरोप में मुस्लिम लड़के की बर्बर लिंचिंग
(last modified Fri, 29 Sep 2023 10:35:01 GMT )
Sep २९, २०२३ १६:०५ Asia/Kolkata
  • पूजा पंडाल से केला उठाकर खाने के आरोप में मुस्लिम लड़के की बर्बर लिंचिंग

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में एक पूजा पंडाल से केला उठाकर खाने के संदेह में मानसिक रूप से कमज़ोर एक 22 वर्षीय मुस्लिम लड़के को बिजली के खंभे से बांधकर कई घंटों तक लाठियों से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से बताया कि सुंदर नगरी में एक गणेश उत्सव के पंडाल में भूख से बेहाल इसार मोहम्मद कुछ खाने की उम्मीद में पहुंचा, तो स्थानीय लोगों ने युवक पर प्रसाद चुराने का आरोप लगाते हुए उसे खंभे से बांधा और बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

लिंचिंग के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित के परिवार ने का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें कई घंटों तक प्रताड़ित किया और फिर सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने उस व्यक्ति को कम से कम तीन-चार घंटे तक प्रताड़ित किया और घटना का वीडियो भी बनाया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़ित के सिर, पीठ, हाथ और पैर सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया है।

घटना के कथित वीडियो में पीड़ित इसार को बिजली के खंभे से बंधा हुआ देखा जा सकता है और लोग उसे लाठियों से पीट रहे हैं। लोग मानसिक रूप से कमज़ोर लड़के को बहुत ही बेरमही से पीट रहे हैं, जबकि वह रहम की भीख मांग रहा है। हमलावरों को पीड़ित को गालियां देते हुए भी सुना जा सकता है।

लगभग छह घंटे बाद इसार को घायल अवस्था में घर ले जाया जा सका, जहां उसने दम तोड़ दिया।

बुधवार को इसार के परिवार ने बताया कि वह चोर नहीं थे और उन्होंने सिर्फ़ खाने के लिए कुछ प्रसाद उठाया था, क्योंकि वह भूखे थे। उन्होंने कहा कि परिवार का भरण-पोषण करने के लिए इसार छोटे-मोटे काम करते थे। उनके परिवार में उनके पिता और चार बहनें हैं। इसार के 60 वर्षीय पिता अब्दुल वाजिद ठेले पर फल बेचते हैं।

इसार के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें बताया कि सुंदर नगरी के जी-4 ब्लॉक में लड़कों ने उन पर प्रसाद चोरी करने का आरोप लगाया और उन्हें एक खंभे से बांधकर मारा।

उन्होंने कहा, मेरे बेटे ने कभी कुछ ग़लत नहीं किया। उसने मुझे बताया कि कैसे उसकी पिटाई की गई। उन्होंने पत्थर, ईंटें और लाठियां चलाईं। यहां तक कि उन्होंने उसके नाख़ून तक खींचने की कोशिश की। खंभे से उतारने के बाद वे उसे क्षेत्र में अन्य स्थानों पर ले गए और उसकी पिटाई करते रहे। msm

टैग्स