भारतीय फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान उतरे फ़िलिस्तीन के समर्थन में, टीवी कार्यक्रम में फ़िलिस्तीनी चफ़िया पहनकर पहुंचे
इस समय पूरी दुनिया जहां इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनियों पर किए जा रहे पाश्विक हमलों की साक्षी है वहीं दूसरी ओर भारत में क्रिकेट विश्व कप पर भी इस खेल के प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। इस बीच भारतीय सिनेमा के सुपर स्टार सलमान ख़ान शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम में फ़िलिस्तीनी चफ़िया के साथ नज़र आए तो ख़बर बन गई।
पश्चिमी एशिया का अवैध और आतंकी शासन इस्राईल लगातार ग़ाज़ा पर बमबारी कर रहा है। उसके इन पाश्विक हमलों में अब तक दो हज़ार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हज़ारों लोग घायल और लाखों लोग बेघर भी हो गए हैं। इस बीच भारत में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद लाखों लोगों ने अलग-अलग शहरों में फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया और इस्राईल के ख़िलाफ़ नारे लगाए। वहीं भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जारी है, जिसका एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। लेकिन इस मैच से पहले एक टीवी कार्यक्रम में सलमान ख़ान भारतीय टीम का समर्थन करने पहुंचे तो उनके लुक को देखर सबकी आंखें खुली रह गईं, क्योंकि वह फ़िलिस्तीन के संघर्षकर्ताओं द्वारा विशेष तरह की पहने जाने वाली शॉल जिसे चफ़िया कहते हैं पहने हुए थे। साथ ही में उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद अन्य मेहमान भी उसको अपने गले में डाले हुए थे।
इस बीच सलमान ख़ान को फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं द्वारा पहने जाने वाली शॉल में देखकर यह कहा जाने लगा कि वह इस्राईल और हमास के बीच जारी युद्ध में फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता का समर्थन करने के उद्देश्य से चफ़िया अपने गले में डालकर आए हैं। वहीं भारतीय मीडिया ने इन रिपोर्टों को खंडन भी किया है उसका कहना है कि सलमान ख़ान की आने वाली फिल्म में उनका लुक ही उस तरह का है इसलिए वह फ़िलिस्तीनी शॉल पहनकर आए थे। वैसे बता दें कि इस समय दुनिया कई बड़ी हस्तियों और सेलिब्रिटीज़ ने भी इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनी जनता पर बरसाए जा रहे बमों की कड़ी निंदा की है और खुलकर ग़ाज़ा की पीड़ितों का समर्थन किया है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए