भारत फ़िलिस्तीन को मानवता प्रेमी सहायता देना जारी रखेगा, दिल्ली का दिल ग़ज़्ज़ा की पीड़ित जनता के साथ!
(last modified Tue, 28 Nov 2023 04:11:36 GMT )
Nov २८, २०२३ ०९:४१ Asia/Kolkata
  • भारत फ़िलिस्तीन को मानवता प्रेमी सहायता देना जारी रखेगा, दिल्ली का दिल ग़ज़्ज़ा की पीड़ित जनता के साथ!

भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने फ़िलिस्तीन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए नई दिल्ली के समर्पण के बारे में इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान को आश्वस्त किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि भारत के विदेश सचिव क्वात्रा की तेहरान यात्रा के दौरान इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान समेत कई उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता हुई। इन मुलाक़ातों में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने, चाबहार बंदरगाह के माध्यम से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और हमास-इस्राईल संघर्ष के कारण पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की गई। साथ ही भारतीय अधिकारी ने यह आश्वासन भी दिया कि जिस प्रकार भारत हमेशा फ़िलिस्तीन की मदद करता आया है उसको जारी रखे हुए है। उन्होंने ग़ज़्ज़ा में मानवता प्रेमी मदद में तेज़ी लाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसी तरह क्वात्रा ने तेहरान में बैठक के दौरान कृषि, मत्स्य पालन और चिकित्सा में आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पश्चिम एशियाई क्षेत्र में ईरान के महत्व पर ज़ोर दिया। बता दें कि भारत और ईरान आर्मेनिया, अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) और चाबहार बंदरगाह सहित कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं, जबकि नई दिल्ली पर द्वितीयक अमेरिकी प्रतिबंधों के डर के कारण ऊर्जा संबंध अधर में हैं।

इस बीच भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने ईरान के आर्थिक कूटनीति के उप विदेश मंत्री मेहदी सफ़री से भी मुलाक़ात की। इस दौरान भारतीय अधिकारी ने चाबहार परियोजना को लेकर नई दिल्ली की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दोहराया। भारतीय पक्ष रेलवे के रश्त-अस्तारा खंड के निर्माण को लेकर निराशावादी रहा है, लेकिन ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुख़बर ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी इगोर लेविटिन से मुलाक़ात के बाद कहा कि 160 किलोमीटर लंबे खंड के निर्माण के लिए सभी मंज़ूरी दे दी गई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स