भारत ने ईरान को वस्तुओं के निर्यात पर लगी सभी रोक समाप्त की
(last modified Thu, 30 Jun 2016 00:35:25 GMT )
Jun ३०, २०१६ ०६:०५ Asia/Kolkata
  • भारत ने ईरान को वस्तुओं के निर्यात पर लगी सभी रोक समाप्त की

भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के दृष्टिगत ईरान को वस्तुओं के निर्यात पर लगी सभी सीमितताओं व रोक को समाप्त कर दिया है।

भारत सरकार ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अंतर्गत ईरान को कुछ वस्तुओं के निर्यात पर लगी रोक समाप्त कर दी गई है और अब भारत सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 के आधार पर ईरान के साथ लेन-देन करेगा।

यह प्रस्ताव पिछले साल ईरान व गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते के बाद सुरक्षा परिषद के सदस्यों की सर्वसम्मिति से पारित हुआ है और इस साल जनवरी से लागू हो गया है। भारत सरकार ने घोषणा की है कि ईरान को सीधे या प्रत्यक्ष रूप से कुछ विशेष वस्तुओं का निर्यात मुक्त हो गया है और अब वह यह वस्तुएं ईरान को बेच सकता है। भारत, ईरान के तेल का दूसरा बड़ा ग्राहक है और संसार में ईरान के साथ लेन-देन करने वाले पांच बड़े देशों में से एक है। (HN)

टैग्स