टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत जाने की मंज़ूरी मिली
(last modified Fri, 11 Mar 2016 16:35:15 GMT )
Mar ११, २०१६ २२:०५ Asia/Kolkata
  • टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत जाने की मंज़ूरी मिली

विश्व कप टी-20 में पाकिस्तान की टीम को इस देश की सरकार ने भारत जाने की स्वीकृति दे दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के साथ लम्बी बैठक के बाद कहा कि सरकार ने टीम को भारत भेजने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है कि गृह मंत्री ने टीम के भारत जाने को स्वीकृति दे दी है। सेठी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन मिलने और दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से बात करने के बाद यह स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि उच्चायुक्त ने दिल्ली में गृह सचिव से भी बात की जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा की गई।

इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपने इस बयान में कहा है कि भारत में आगामी आईसीसी विश्व कप टी-20 को लेकर पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने शु्क्रवार को गृह सचिव से मुलाक़ात की जो सकारात्मक रही। (HN)

टैग्स