भारत की सराहना पर आफ़रीदी को क़ानूनी नोटिस
(last modified Mon, 14 Mar 2016 15:04:37 GMT )
Mar १४, २०१६ २०:३४ Asia/Kolkata
  • भारत की सराहना पर आफ़रीदी को क़ानूनी नोटिस

पाकिस्‍तान की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्‍तान शाहिद आफ़रीदी के भारत में मिलने वाले प्रेम के बयान की आलोचना की जा रही है।

लाहौर हाईकोर्ट ने आफ़रीदी को क़ानूनी नोटिस भेज कर उनसे 15 दिन में जवाब देने को कहा है। भारत आने पर आफ़रीदी ने कहा था कि हमें भारत में खेलने में हमेशा आनंद आता है और मैदान पर भारतीय फैंस से हमें पाकिस्‍तानी फैंस से अधिक प्‍यार मिलता है। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी वकील ने वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले भारत में बयान देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को क़ानूनी नोटिस भेजा है। अज़हर सादिक़ ने कहा है कि उन्होंने शाहिद आफ़रीदी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी को पाकिस्तान की तुलना में भारत के लिए अधिक प्यार की बात करने के लिए क़ानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष शहरयार ख़ान से भी भारत में आफ़रीदी के बयान की जांच कराने की मांग की है।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्‍तान जावेद मियांदाद ने भी आफ़रीदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले खिलाडि़यों को शर्म आनी चाहिए। मियांदाद ने एक टीवी चैनल पर कहा कि उनका यह बयान हैरान और आहत करने वाला है और ऐसी बातें कहने वाले क्रिकेटर्स को ख़ुद पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठीक है कि पाकिस्‍तानी टीम टी-20 वर्ल्‍ड कप खेलने भारत गई है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हमारे खिलाड़ी मेज़बान की चापलूसी करने लग जाएं। मियांदादा ने कहा कि टीम का काम जाकर भारत में अच्‍छा खेलना है, ऐसे अनावश्यक बयान देना नहीं। (HN)

टैग्स