टी-20 विश्व कप, पाकिस्तान व वेस्ट इंडीज़ ने अपने मैच जीते
भारत में खेेले जा रहे टी-20 विश्व कप में बुधवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को और वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड को हरा कर अपने-अपने मैच जीत लिए।
पाकिस्तान ने कोलकाता में अपने शुरुआती मुक़ाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों क्षेत्रों में ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 55 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अहमद शहजाद और मुहम्मद हफीज़ के अर्धशतकों और कप्तान शाहिद आफ़रीदी के तेज़ गति से बनाए गएण 49 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम को पहले ही ओवर में सौम्य सरकार का विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम के विकेट गिरते रहे और 20 ओवर में टीम 6 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। शकीबुलहसन ने 50 और शब्बीर रहमान ने 25 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद आमिर और शाहिद आफ़रीदी ने दो दो विकेट लिए।
एक अन्य मैच में वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज़ ने टाॅस जीत कर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा था। रूट ने 48 और बटलर ने 30 रन बनाए। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के तूफानी शतक की सहायता से 18.1 ओवरों में ही मैच जीत लिया। गेल ने 48 गेंदों पर 100 रन बनाए। (HN)