भारत और अफ़ग़ानिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर सहमति जताई
(last modified Tue, 24 Oct 2017 08:56:01 GMT )
Oct २४, २०१७ १४:२६ Asia/Kolkata
  • भारत और अफ़ग़ानिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर सहमति जताई

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने अपनी भारत यात्रा के दौरान विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात की।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी एक दिवसीय यात्रा पर भारत के दौरे पर हैं जहां उन्होंने भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के विषय पर चर्चा की।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति मंगलवार की सुबह एक उच्चस्तरीय राजनैतिक और आर्थिक प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे। दोनों देशों की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि इन मुलाक़ातों में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग तथा संबंधों में विस्तार के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। 

इस यात्रा में अफ़ग़ान राष्ट्रपति के साथ विदेशमंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी भी हैं। (AK)

टैग्स