भारत बना सब से अधिक बार अंडर 19विश्व कप जीतने वाला देश
Feb ०३, २०१८ १९:१६ Asia/Kolkata
आईसीसी अंडर नाइन्टीन विश्वकप के फायनल में शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेटों से हरा कर चौथी बार ट्राफी पर क़ब्जा कर लिया है।
भारत के बल्लेबाज मनजोत कालरा की शान्दार सेंचुरी से भारत की जीत की राह आसान हुई।
इस जीत के साथ भारत सब से अधिक बार आईसीसी के तहत अंडर नाइन्टीन विश्व कप जीतने वाला देश बन गया है।
अंडर नाइन्टीन विश्व कप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ।
चैंपियन बनने के लिए 217 के लक्ष्य के को पूरा करने में, भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई था और उन्होंने पहले विकेट पर 71 रन बनाए। (Q.A.)