ईरान में आए भूकंप पर कुवैत ने भेजा शोक संदेश
कुवैत के शासक ने ईरान के राष्ट्रपति को शोक संदेश भेजकर किरमानशाह में आने वाले भूकंप पर दुख व्यक्त किया है।
शेख सबाह अलजाबिर अलअहमद अस्सबाह ने रविवार को राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी को संदेश भेजकर भूकंप से प्रभावितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने अपने संदेश में मृतकों के लिए ईश्वर से प्रार्थना और घायलों के यथशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कुवैत के शासक के संदेश में आया है कि मुझको इस बात का विश्वास है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के अधिकारी इस प्राकृतिक आपदा से बहुत ही उचित ढंग से निबटेंगे।
कुवैत के शासक शेख सबाह अलजाबिर अलअहमद अस्सबाह के अतिरिक्त इस देश के प्रधानमंत्री और युवराज ने भी राष्ट्रपति रूहानी के नाम इस बारे में अलग-अलग संदेश भेजे हैं।
ज्ञात रहे कि रविवार की सुबह ईरान के पश्चिम में स्थित किरमानशाह प्रांत के ताज़ाबाद नगर में एक भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 5 दश्मलव 9 डिग्री बताई गई थी। इस भूकंप में 2 लोग मारे गए जबकि 310 अन्य घायल हो गए।